Home news हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पानीपत को दी करोड़ों रूपये की सौगात

हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पानीपत को दी करोड़ों रूपये की सौगात

हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत में प्रदेश की सबसे बड़ी शुगर मिल का उद्घाटन किया। पानीपत के गांव डाहर में आधुनिक शुगर मिल बनकर तैयार हो गई है। 356 करोड़ की लागत से मिल का निर्माण किया गया है। शुगर मिल के उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम मनोहर लाल ने लोगों को संबोधित किया। सीएम ने पानीपत को कुल 1768 करोड़ रूपये की सौगात दी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की सबसे बड़ी शुगर मिल बनकर तैयार हो चुकी है। अब गन्ना किसानों को पड़ोस के राज्यों में गन्ना ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गन्ने का पूरे देश में हमारा सर्वाधिक रेट है। हमने केवल गन्ना ही नहीं हर किसान की चिंता हमनें की। हरियाणा देश का इकलौता ऐसा राज्य है जो 14 फसलें एमएसपी पर ली है।

पानीपत में पानी की कमी पर काम CM ने दी 800 करोड़ की मंजूरी

सीएम ने कहा कि पानीपत में पानी की कमी और निरन्तर पानी जहरीला होते देख उन्होंने तय किया है कि यमुना से पानी सीधे पानीपत लाया जाएगा। जिसपर 800 करोड़ की मंजूर दे दी गई है। सीएम ने विधायक महिपाल ढांडा के निवेदन पर पानीपत ग्रामीण को भी करोड़ों रूपये की सौगात दी इसराना ओर शहरी विधानसभा को भी सीएम ने करोड़ों की सौगात दी कार्यक्रम में सांसद संजय भटिया ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर मौजूद रही। सीएम ने कार्यक्रम में अमृत सरोवर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के आठ हजार तलाबों का मरम्मत होगा हमने शुरुआत कर दी है साथ ही कहा कि अगर फसल रेट की बात करें तो हरियाणा सरकार देश में सबसे ज्यादा रेट हरियाणा के किसानों को दे रही है।

Exit mobile version