17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कुंभ के लिए बने पूर्णानंद आश्रम में तंबुओं में लगी आग,फायर ब्रिगेड...

कुंभ के लिए बने पूर्णानंद आश्रम में तंबुओं में लगी आग,फायर ब्रिगेड की छह गाड़िया मौके पर

8

हरिद्वार के संन्यास रोड कनखल क्षेत्र के पूर्णानंद आश्रम में कुंभ मेले के लिए बनाई गई तंबू में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोग झुलस गए हैं। फिलहाल, मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां आग में

नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे है।

हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन चल रहा है। कनखल स्थित पूर्णानंद आश्रम में कुंभ मेले के लिए तंबू लगाए गए हैं। बुधवार को इन तंबुओं में अचानक आग लग गई। इस दौरान तंबू में दो लोग मौजूद थे। दोनों ही झुलस गए हैं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, टीम आग बुझाने में

जुटी हुई हैं। फिलहाल, आग लगने का क्या कारण है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि मौके पर सिंलेडर फटा।

गौरतलब है कि चार अप्रैल को कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप की बजरीवाला बस्ती में अचानक आग लग गई थी। इस दौरान काफी नुकसान हुआ था। इससे दस दिन पहले बजरीवाला बस्ती में भी भीषण आग लगी थी, जिससे 100 अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी।