गाजियाबाद: SSP का एक्शन, चेकिंग की बजाय उगाही करते मिले पुलिसवाले, सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

8

गाजियाबाद में ज्वैलरी शॉप लूटने के प्रयास में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की घटना पर SSP मुनिराज ने एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। SSP का कहना है कि इन पुलिसकर्मियों के द्वारा चेकिंग में लापरवाही बरती गई, जिस वजह से बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।

गाजियाबाद से दो दिन पहले बेखौफ बदमाशों का एक मामला सामने आया था जिसमें चोरों ने दिनदहाड़े चोरी करने का प्रयास किया और विफल होने पर गोली चलाई जो सर्राफ व्यापारी के पेट में लग गई। इस मामले में पुलिस द्वारा चेकिंग में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है जिसके बाद SSP मुनीराज जी. ने एक सब इंस्पेक्टर (SI) समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

ज्वैलरी शॉप लूटने के प्रयास में मारी थी गोली

सिहानी गेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग पर भगवत स्वरूप बनवारी लाल ज्वैलर्स शॉप है। 7 अप्रैल की दोपहर यहां स्कूटी सवार दो बदमाश आ धमके। उन्होंने ज्वैलरी शॉप लूटने का प्रयास किया। सर्राफ व्यापारी ने बदमाशों का हाथ पकड़ लिया तो उन्होंने व्यापारी विकास वर्मा को गोली मार दी और बिना लूट किए ही फरार हो गए। घायल व्यापारी यशोदा हॉस्पिटल नेहरूनगर में एडमिट है। बदमाश अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। बता दें कि पुलिस पर ये भी आरोप लगा है कि पिकअप वाहनों को रोककर चेकिंग की बजाय उनसे अवैध वसूली की जा रही थी और इसी दिन ज्वैलरी शॉप पर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

निर्देश के बावजूद चौकी प्रभारी ने नहीं की चेकिंग

SSP मुनिराज ने शुक्रवार देर रात इस मामले में दयानंदनगर चौकी प्रभारी अभिमन सिंह को सस्पेंड कर दिया। SSP ने कहा कि 7 अप्रैल को ABC स्कीम के तहत सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद दयानंद नगर चौकी क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप लूट की कोशिश हुई। इससे स्पष्ट है कि चौकी प्रभारी ने अपने इलाके में चेकिंग कराने में लापरवाही बरती, जिससे बदमाश आए और फरार हो गए।

SSP ने पुलिस रिस्पांड व्हीकल पर तैनात मुख्य आरक्षी सुखवीर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, ड्राइव राजकुमार को भी सस्पेंड किया है। 7 अप्रैल को SSP मुनिराज ने कविनगर थाना क्षेत्र में RDC गेट के सामने चेकिंग की। इस दौरान यह गाड़ी अपने स्थान पर न होकर आरडीसी गेट के सामने खड़ी पाई गई। यह भी आरोप है कि पुलिस गाड़ी के द्वारा पिकअप वाहनों को रोककर चेकिंग की बजाय उनसे अवैध वसूली की जा रही थी और इसी दिन ज्वैलरी शॉप पर वारदात हुई।