17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news BSF में भर्ती की चाह रखने वाले अभ्यार्थीयों के लिए सुनहरा मौका

BSF में भर्ती की चाह रखने वाले अभ्यार्थीयों के लिए सुनहरा मौका

4

BSF में भर्ती होना चाहते हैं, तो आज ही करें आवेदन

Border Security Force (BSF) ने GD Constable Sports Quota के 269 पदों पर भर्तीयां निकाली हैं। इन पदों पर इच्छुक अभ्यार्थी 22 सितंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की उम्र 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिए। GD Constable Level 3 Sports Quota भर्ती में सैलेरी की बात करें तो इन भर्तीयों में आपकी सैलेरी 21 हजार से 70 हजार से बीच होगी।

आवेदनकर्ता का 10वीं पास होना अनिवार्य

जीडी कॉन्स्टेबल के आवेदन भरने के लिए आवेदनकर्ता का मैट्रिक्स यानी 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही वे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले दो सालों में किसी भी International Game Competition में भाग लिया हो।

आवेदन की फीस

लड़कों को आवेदन के लिए 100 रुपये देने होंगे, वहीं लड़कियों और SC/ST अभ्यार्थीयों के लिए ये फ्री है।

कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए आपको BSF की Official website https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाना होगा, उसके बाद आप BSF GD Constable की भर्तीयों के लिए अपनी Personal Details, Educational Details और Certificates को सेव कर दीजिए और बाद में अपने आवेदन की फीस भरकर इसे अपलोड कर दीजिए। ऐसे आप चंद मिनटों में अपना आवेदन भर सकेंगे।

Also Read: https://indiagramnews.com/featured/afganistan-news-update-2/