छपरा की धरती से चिराग पासवान का बड़ा ऐलान:उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी!

1

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने छपरा की धरती से बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

चिराग पासवान ने कहा,

“बिहार की जनता बदलाव चाहती है। हमारी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और राज्य के विकास के लिए हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।”

उन्होंने अपने संबोधन में मौजूदा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार को अब ऐसी सरकार की जरूरत है जो युवाओं को रोजगार, किसानों को सही दाम और गरीबों को सम्मान दे सके।

इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने का आह्वान भी किया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चिराग पासवान के इस ऐलान से बिहार की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं। इससे महागठबंधन और एनडीए दोनों के सामने रणनीतिक चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।