पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार और डंपर ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। यह घटना तड़के हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।