नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार 6 अगस्त की रात को निधन हो गया। वे AIMS में भर्ती थी जहां कल देर रात दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी सहित कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पहुंचे।
बता दें स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की पार्थिव देह बीजेपी के मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी और मुख्यालय से ही सुषमा स्वराज का अंतिम सफर शुरू होगा। दोपहर 3 बजे के बाद लोधी रोड पर स्थित विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा और दिल्ली दोनों राज्यों में दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।