अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण, प्रधानमंत्री मोदी ने किया विशेष कार्यक्रम में सहभागी

1

अयोध्या आज एक बार फिर ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना। राम मंदिर के शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामिल होकर देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह भर दिया।

सुबह अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने लगभग एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों लोगों ने जयकारों और फूलों की वर्षा से उनका स्वागत किया।

रोड शो के उपरांत प्रधानमंत्री सीधे सप्त मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से 12:30 बजे के बीच निर्धारित था। मंदिर के शिखर पर फहराई गई ध्वजा 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी है, जिसे विशेष विधि-विधान के साथ आरंभ किया गया।

ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं और संत समाज को संबोधित करेंगे। शाम को ध्वजारोहण के उपरांत पूर्णाहुति आयोजित की जाएगी, जिसके साथ पूरे दिन के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। अयोध्या में आज का दिन राम भक्तों के लिए भावनाओं, भक्ति और गौरव से भरा ऐतिहासिक दिवस बन गया।