17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news डंपर के साथ भिड़ंत में कार सवार पांच लोगों की मौत

डंपर के साथ भिड़ंत में कार सवार पांच लोगों की मौत

4

राजस्थान में अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक कार और डंपर की भिड़ंत में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी बालूराम चौधरी ने बताया कि जयपुर—नागौर मेघा हाईवे पर जुणदा गांव के पास कार—डंपर की भिड़ंत में कार में सवार सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुरेश, मनोज कलवाणियां, संदीप पूनियां, संजय शर्मा और अमित की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार पांचों व्यक्ति जयपुर से नागौर जा रहे थे।

चौधरी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये रूपनगढ़ के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परबतसर निवासी सुरेन्द्र सिंह :30: का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चार अन्य मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के यहां पहुंचने के बाद करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ‘ए’ के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। डंपर को जब्त कर लिया गया है।