17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अर्जेंटीना में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला

अर्जेंटीना में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला

6

अर्जेंटीना में कोरोना वायरस संक्रमण से 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। लातिन अमेरिकी देश में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीज ब्यूनस आयर्स में रहते थे। वह हाल में यूरोप की यात्रा पर गए थे, जहां से लौटने के बाद, उन्हें जुकाम, बुखार और गले में तकलीफ होने की समस्या हुई थी। इसके बाद उनके खून के नमूनों की जांच की गई तो उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एक बयान में बताया गया है

कि मरीज के गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था। वह पहले से ही मधुमेह, रक्तचाप और ब्रोंकाइटिक्स से पीड़ित थे। अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति देश में कोरोना वायरस के पुष्ट आठ मामलों में शामिल नहीं था। उनके मामले की शनिवार को पुष्टि हुई। इसके अलावा पेरू में शनिवार को कोविड -19 के पांच नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण के छह मामले हो गए हैं। परागुआ ने कहा कि उसके देश में पहला मामला सामने आया है, जबकि चिली ने कहा कि उसके यहां सात मामले सामने आए हैं।