17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी!

कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी!

7

कनाडा के शहर सरे में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर चली गोलियों के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. एक महीने के भीतर ये कपिल शर्मा के सरे में स्थित Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग की हुई है.हालांकि गनीमत रही कि फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. ये बताता है कि गैंगस्टर की टोली का मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि कपिल शर्मा को डराना है.

पिछली बार की तरह इस बार भी कैफ़े पर फायरिंग की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बंधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम् लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है.