Libra एक पेमेंन्ट सिस्टम एप है जो कि सीधे फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से पेंमेट करेगा यह एप अगले साल यानि 2020 में आम यूजर्स के बीच आ जाएगा। इस एप के माध्यम से आप फेसबुक पर ही लेन देन कर सकेंगे इतना ही नहीं कंपनी ने एक बैलेट सिस्टम भी लॉन्च किया है जिसमें आप अपने ट्रांजेक्शन का सारा रिकार्ड देख सकते है।
फिलहाल पेटीएम और गूगल-पे ऐसे ट्रांजेक्शन एप है जिनके माध्यम से हम अभी तक सारे ट्रांजेक्शन करते आए है Libra एप के आने से गूगल और पेटीएम पर भी काफी असर दिखेगा क्योंकि आजकल फेसबुक के पास अरबों यूजर्स है औऱ ब्हाटस एप के पास भी सबसे ज्यादा यूजर्स है इन दोनों एप का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा होता है। यूजर्स इस एप का इस्तेमाल साल 2020 में ही कर पाएंगे।
क्या होगें Libra के फायदे?
Libra के इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा और इसके साथ ही आपको एडीशनल सुविधा भी मिलेगी।
अगर अकाउंट हैक होता है फिर क्या होगा?
फेसबुक ने कहा है कि अगर आपका Libra का अकांउट कोई चुरा लेता है तो कंपनी आपका सारा पैसा रिफंड करेगी।