17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment इस मशहूर फिल्म एक्टर के साथ हुआ है शोषण

इस मशहूर फिल्म एक्टर के साथ हुआ है शोषण

7

बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर सैफ़ अली खान ने बताया कि उनके साथ भी शोषण हुआ था। ये करीब 25 साल पहले की घटना है जिसको लेकर आज भी उन्हें गुस्सा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में सैफ़ अली खान ने मी टू अभियान के बारे में खुलकर बात की और साथ ही महिलाओं को लेकर होने वाले उत्पीडन को लेकर भी आवाज़ उठाई। सैफ़ अली खान ने कहा कि उनके साथ भी शोषण हुआ है। लेकिन यौन शोषण नहीं। ये करीब 25 साल पहले की बात है और इसको लेकर आज भी वो बहुत ही गुस्से में हैं।

सैफ़ ने कहा कि कई सारे लोगो दूसरों की बातों को नहीं समझते। उनके दर्द को समझना बहुत मुश्किल होता है। मैं अपने बारे में या अपने साथ हुए उस हादसे पर अभी बात नहीं करना चाहता क्योंकि आज ये महतवपूर्ण नहीं है। लेकिन जब भी मैं उस घटना के बारे में सोचता हूं मुझे बहुत ही गुस्सा आता है। सैफ़ ने कहा कि आज हमें महिलाओं की देखभाल करनी है। उन्हें न्याय की जरुरत है। आज मी टू के तहत जो भी हो रहा है वो अच्छा है और इससे इस बात का संकेत तो जरुर मिलता है कि कुछ तो हो रहा है।