यहां आज भी है भगवान कृष्ण के हाथों से गिरा मक्खन का टुकड़ा

0

तमिलनाडु के महाबलिपुरम में 250 टन से ज्यादा वजनी ये Ball Shaped चट्टान हजारों साल से यूं ही चंद फीट के जोड़ से पत्थरों पर टिकी है, इसे हटाने के लिए कई बार राजा-महाराजाओं ने हाथियों से खिंचवाने की नाकाम कोशिशें भी कीं, लेकिन सब फेल। ऐसा माना जाता है कि ये चट्टान दरअसल भगवान श्री कृष्ण के हाथों से गिरा मक्खन है, जो अब पत्थर का रुप ले चुका है। अब इस बैलेंसिंग चट्टान को Archeological Survey of India द्वारा राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया चुका है।