नई दिल्ली- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। शाहरुख खान ने ‘जीरो’ फिल्म का ट्रेलर काफी अनोखे अंदाज में रिलीज किया। ट्रेलर में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं। बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म में एक बोने आशिक का किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘जीरो’ के ट्रेलर की शुरुआत में शाहरुख खान अपनी शादी के लिए परेशान नजर आते हैं। वे लड़की ढूढ़ते हैं, पर कम कद की वजह से उन्हें कोई लड़की नहीं मिलती, फिर आखिरकार उनकी तलाश खत्म होती है और उन्हें अनुष्का मिल जाती है, पर कहानी यहीं खत्म नहीं होती। इसके बाद एंट्री होती है कैटरीन की।
‘बबुआ’ यानी शाहरुख खान जब पहली बार अनुष्का शर्मा को देखते है तो उन्हें वे अच्छी नहीं लगती पर बाद में उन्हें उनसे प्यार हो जाता है।
शाहरुख खान का कल 53वां जन्मदिन था। इसी मौके पर ‘जीरो’ फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया। इस फिल्म में आपको सलमान खान भी नजर आएंगे। हालांकि वे एक गाने में ही नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो ये फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है।