17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment Viral Video: उर्फी का जादुई गाउन, आपने वीडियो देखी की नहीं?

Viral Video: उर्फी का जादुई गाउन, आपने वीडियो देखी की नहीं?

27

मुंबई- फैशन इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद को आपने अतरंगी ड्रेसिस में तो बहुत बार देखा है, लेकिन अब वो अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस के लिए नहीं बल्कि अपने जादुई खूबसूरत गाउन के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. उर्फी जावेद ने ब्लेक क्लर का गाउन पहना हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इस ब्लेक गाउन में वो बहुत खुबसूरत लग रही हैं. उर्फी के ब्लेक गाउन पर फूल और पत्तियां डिजाइन की गई है. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और तारीफें बढ़ोर रही है.

शर्मनाक: किसी भी बच्चे के लिए ऐसे कमेंट्स, बेहद दुखद बात है!

अब तक उर्फी जावेद की इस वीडियो पर 80 हजार से ज्यादा लाइक और 10 लाख के करीब व्यूज हो गए है. उर्फी की ये पहली वीडियो है जहां कमेंट बॉक्स में सिर्फ उनकी तारीफ ही तारीफ नजर आ रही है. कोई तारीफ में Just Wow लिख रहा है, तो कोई उन्हें Met Gala में जाने के लिए कह रहा है.