17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity उर्फी जावेद का ‘Racket’ वाला टॉप अब तक आपने देखा कि नहीं?

उर्फी जावेद का ‘Racket’ वाला टॉप अब तक आपने देखा कि नहीं?

34

नई दिल्ली- उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी लिबाजों की वजह से सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर वो अपने अजीबों-गरीब ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में है. आपने बैडमिंटन रैकेट देखें होंगें और बैडमिंटन भी बहुत खेला होगा लेकिन क्या आपने कभी रैकेट की ड्रेस देखी है. जी हां, रैकेट की ड्रेस,फैशन इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद ने बैडमिंटन रैकेट को एक टॉप में convert कर दिया.

आप फोटोज में देख रहे होंगे उर्फी ने बैडमिंटन को रेड क्लर में टॉप में convert कर दिया और उसे ग्रीन क्लर की skirt के साथ कैरी किया हुआ है. इस ड्रेस में उर्फी काफी stunning लग रही है.

Social Media Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ ये ‘बर्तन मेन’

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं जब उर्फी ने अजीबो गरीब ड्रेस कैरी की है. इससे पहले भी वो रस्सी, गुडि़या की ड्रेस स्टाइल कर चुकी हैं.