उर्फी ने पोलिथीन से डिजाइन की ड्रेस, तो फैन्स ने लिखा, कूड़े वाला आया…

0

उर्फी जावेद ने ब्लैक प्लास्टिक कैरी बैग से डिजाइन की खूबसूरत ड्रेस, दंग रहे गए फैन्स

मुंबई- एक्ट्रेस उर्फी जादेव अपनी अतरंगी फैशन ड्रेसिज की वजह से हमेशा ट्रेंडिग में रहती है। उनकी ड्रेस के डिजाइन हमेशा हटके होते हैं। उर्फी कभी जाली से ड्रेस डिजाइन करती है, तो कभी तारों से। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो और तहलका मचा रही है। इस वीडियो में उर्फी एक पोलिथीन की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिाय पर वायरल हो रही हैं।

उर्फी जादेव ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में उर्फी ने ब्लैक कलर की प्लास्टिक की पोलीथीन से दो ड्रेस डिजाइन की है। वैसे तो वे इस ड्रेस में काफी हट के लग रही हैं।

उर्फी के फैन्स को उनकी ये ड्रेस काफी पसंद भी आ रही है। उनके इस पोस्ट पर कोई Something Different लिख रहा है, तो कोई उनके इस स्टाइल पर हर्ट Emoji कमेंट कर रहा है।

वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि नगर पालिका वाले ढूढ़ रहे हैं आपको, तो एक ने तो नगर पालिका का कूड़े वाला आया घर से कूड़ा निकाल, गाना लिख डाला। हालांकि उर्फी इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है।