17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity अपने नए जलवे के साथ सोशल मीडिया पर दिखी उर्फी, यूजर्स ने...

अपने नए जलवे के साथ सोशल मीडिया पर दिखी उर्फी, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

8

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने ब्राउन कलर की Short Dress में बिखेरा जलवा, आप भी देखिए फोटो

मुंबई- उर्फी जावेद अब एक बार फिर अपने नए फैैशन सेन्स के साथ सोशल मीडिया पर दिखी हैं। इस बार फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने ब्राउन कलर की छोटी ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस पर एक टायर की शेप बनी है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग उनकी इस ड्रेस को पसंद भी कर रहे हैं।

उर्फी ने ग्रीन कलर की Earring के साथ इस ड्रेस को कैरी किया है। ड्रेस का Dark कलर जहां उर्फी की थोड़ी बहुत खूबसूरती बढ़ा रहा है, पर फिर भी इस बार उर्फी के फैन्स को उनका ये फैशन सेन्स बिल्कुल नहीं भा रहा।

वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो इस ड्रेस को अपने सोफे कवर से कमपेयर कर दिया। वहीं एक का कहना है कि क्या फैशन के लिए अब गाड़ी की स्टयरिंग ही बची थी।

Also Read: Cloth Clips से बनाई उर्फी ने खूबसूरत ड्रेस, फैन्स बोले, फैशन डिजानर्स की जॉब तो गई