जल्द आएगा ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन, तय हुई तारीख

40

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने पुराने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सोनी टीवी पर आने वाला कपिल का यह शो अपने एक नए सीजन के साथ 25 नवंबर से शुरु होगा। सूत्रों की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो 2’ में अपने जोक्स से सबका दिल जीतने वाली भारती सिंह और कॉमेडियन कृष्णा भी नजर आएंगे।

इस शो में आपको कई बदलाव नजर आएंगे जो आपका दिल जीत लेंगे। इस फेमस शो का प्रसारण जल्द ही आपको अपने टीवी पर देखने को मिलेगा। कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर इस शो के साथ कमबैक करने की खुशी जाहीर की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि वे इस शो के दूसरे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उनके इस ट्वीट पर भारती सिंह ने रिट्वीट किया है, रिट्वीट में भारती कपिल के इस शो का शानदार स्वागत करते हुए नजर आ रही हैं।

पिछले दिनों कपिल शर्मा अपनी फिल्म ‘सन ऑफ मंजीत सिंह’ की शूटिंग कर रहे थे जो एक बेटे-पिता की कहानी है, जहां एक बेटा क्रिकेटर बनना चाहता है, तो पिता बेटे को पढ़ाई में तरक्की करते हुए देखना चाहते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।