17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood नागिन 5 में हिना के बाद सुरभि चंदना भी बदले के लिए...

नागिन 5 में हिना के बाद सुरभि चंदना भी बदले के लिए तैयार, शुरू की शूटिंग

7

कलर्स का शो नागिन 5 छोटे पर्दे पर दस्तक दे चुका है। शो में अभी हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर लीड रोल में हैं।

कहानी में पहले मोहित और हिना की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। हिना शो में सबसे पावरफुल नागिन का रोल निभा रही हैं।

हालांकि, शो में हिना का पार्ट ज्यादा नहीं है। हिना के बाद सेकेंड फीमेल लीड सुरभि चंदना होंगी। हिना का पुनर्जन्म अवतार सुरभि निभाएंगी। सुरभि को शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल ज्वॉइन करेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि ने शूटिंग शुरू कर दी है। सुरभि ने इस हफ्ते की शुरुआत में शो के लिए अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया। बाकी की कास्ट जल्द शूटिंग शुरू करेगी।

वहीं हिना, मोहित और धीरज लगभग अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। सुरभि से जुड़ा नागिन 5 का प्रोमो भी जल्द ही रिलीज किया जा सकता है।

वो सुपरहिट फिल्में जिन्हे श्रीदेवी ने किया था रिजेक्ट

शो में शरद मल्होत्रा का किरदार पहले निगेटिव होगा। लेकिन जल्द ही पॉजिटिव कैरेक्टर में बदल जाएगा। मतलब शो में शरद निगेटिव किरदार निभाएंगे, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा वो पॉजिटिव बन जाएंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

संजय दत्त को हुआ लंग कैंसर, एक्टर ने लिया काम से ब्रेक

वहीं शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो हिना खान ने शो में एंट्री ले ली है. वो शो में निया शर्मा को अपनी कहानी सुना रही हैं. सीरियल में हिना आदि नागिन के किरदार में हैं तो जो सबसे पावरफुल है.