सुपर-30 ने की सुपर कमाई 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

0

ऋतिक रोशन स्टारर सुपर-30 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। शुरू में इस फिल्म ने खास कमाल नही दिखाया, लेकिन बाद में फिल्म की कमाई पर कुछ असर दिखने लगा। अब इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। हालाकि फिल्म को यहां तक पहुंचने में 9 दिन का वक्त लगा। इस फिल्म के सभी कलाकार इसकी सफलता से काफी खुश है।ऋतिक ने इसके सफलता की खुशी अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की सफलता से की है। इस फिल्म की कहानी बिहार के एक मैथमेटिशियन आनंद कुमार पर है। जिन्होने गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का निर्णय किया।इस फिल्म को दर्शकों समेत क्रिटिक्स ने भी सराहा है। बात करें ऋतिक के अगले प्रोजेक्ट की वो जल्द ही टाइगर श्रॉफ संग वॉर में नजर आने वाले है।