17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity Social Media Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ ये ‘बर्तन...

Social Media Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ ये ‘बर्तन मेन’

22

Iron Man, Spiderman, Superman नहीं बल्कि इन दिनों ‘बर्तन मेन’ हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली- आप बर्तनों को कहां रखते हैं, kitchen में… बर्तनों का kitchen में होना स्वभाविक है और बर्तनों का खाने के लिए use करना भी normal है, पर क्या आपने कभी अपने घर के बर्तनों को कपड़ों की तरह यूज किया है. जी हां, आपने सही सुना बर्तनों को अपने बदन को ढकने के लिए कभी यूज किया है. बर्तन खाना बनाने और खाने के लिए होते हैं, पर सोशल मीडिया पर वायरल ये लड़का बर्तनों का यूज कपड़ों की तरह कर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. कोई इसे urfi का भाई कुर्फी बता रहा है तो कोई इसे बर्तन मेन कह रहा है. जी हां, बर्तन मेन. आपने iron man, spider man, superman, की movies तो देखी होगी पर सोशल मीडिया पर लोग इस लड़के को देखकर इसे इसी नाम से पुकार रहे हैं.