17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood बॉक्स ऑफिस पर साहो का जबरदस्त प्रदर्शन, कमाए करोड़ों रुपए

बॉक्स ऑफिस पर साहो का जबरदस्त प्रदर्शन, कमाए करोड़ों रुपए

6

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो बहुत तेजी से कमाई कर रही है, फिल्म के दर्शकों के देखने से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है भले ही इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना किया हो मगर इसके बावजूद भी फिल्म अपना बजट निकाल पाने में सफल रही है, फिल्म की कमाई के बहुत आंकड़े सामने आ रहे हैं।

साहो ने हिंदी वर्जन में काफी कमाई की है फिल्म का पहला हफ्ता काफी शानदार रहा है, इस दौरान फिल्म ने करोड़ की कमाई कर ली है, अब देखना होगा कि फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में कैसी कमाई करती है, इससे लग रहा है कि फिल्म का कलेक्शन मजबूत होना शुरू गया है।फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 350 करोड़ के बजट को पार लिया है अब फिल्म 400 करोड़ की तरफ बढ़ रही है, इसके अलावा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 150 करोड़ की ओर अपने कदम बढ़ा रही है, भले ही फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा सराहना न मिली हो और भले ही फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा ना मिल रहा हो मगर इन सबके बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन निरंतर बढ़ रहा है और ये फिल्म के लिए अच्छी बात है।