17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood एक बार फिर खुला हंसी का पिटारा….

एक बार फिर खुला हंसी का पिटारा….

5

अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिर हेरा फेरी ने 19 साल पहले लोगो को हसाने में कामयाब रहा। अब एक बार से हंसी का पिटारा खुलने वाला हैं। इंद्र कुमार ने हेरा फेरी 3 के निर्देशन से हाथ खड़े कर दिए तो फिल्म का निर्देशन एक बार फिर प्रियदर्शन को दिया गया है। अब हेरा फेरी 3 का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे। बता दें कि हेरा फेरी की पहली कड़ी का निर्देशन भी प्रियर्दशन ने ही किया था। साल 2000 में आई हेरा फेरी ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था।

फिल्म में परेश रावल के बाबू राव गणपत राव आप्टे वाले किरदार ने लोगो को अपना फैन बना दिया। लोग आज भी उस कॉमेडी को याद करते ही हंसने लगते हैं। परेश के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार के राजू और सुनील शेट्टी के श्याम वाले किरदार ने भी जमकर हंसाया था।

एक बार फिर 19 साल बाद प्रियदर्शन के साथ मिलकर हंसी का पिटारा लेकर आ रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार हेरा फेरी 3 में टाइम लीप होगा जिसमें तीनों एक्टर्स अपने वर्तमान उम्र से नजदीक उम्र का किरदार निभाते नजर आएंगे।