अब इस नए किरदार में नजर आएगी देबिना बनर्जी….

0

छोटे परदे पर सीता का किरदार निभा सुर्खियों में छाने वाली देबिना बनर्जी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उनेक चर्चा में आने का कारण है उनका नया शो विष- ए प्वाइजनस स्टोरी। इस सीरियल में देबीना प्रमुख किरदार विषकन्या की भूमिका में है। इससे पहले देबीना धारावाहिक संतोषी मां में कुछ इसी तरह का किरदार निभा चुकी है। कई दक्षिण भारतीय फिल्मों और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी देबिना बता रही हैं अपने नए सीरियल और अपने बारे में।

मैंने इससे पहले बहुत सारे किरदार निभाएं हैं लेकिन उन सब किरदारों के लिए मुझे एक सीमा में बंधकर रहना पड़ता था, लेकिन सीरियल विष में मुझे कुछ ऐसा किरदार निभाने को मिला है जहां मैं कुछ भी कर सकती है। अगर शूट के वक्त मेरे मन में कुछ नया आइडिया आता है तो मै टीम से बात करती हूं और पूरी टीम मुझे उस आइडिया को परिणाम तक पहुचाने में मेरा सहयोग करती है। मेरा किरदार अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से लड़ता है।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-