अपनी बायोपिक के ट्रेलर बैन होने पर ममता ने कही ये बड़ी बात

0

: भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर बैन लगाने के बाद चुनाव आयोग ने अब ममता बनर्जी की बायोपिक फिल्म के ट्रेलर पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है।

‘बाघिनी’ के बारे में चुनाव आयोग का कहना है कि इसने CBFC से सर्टिफिकेट नहीं लिया है। निर्वाचन आयोग ने बायोपिक का ‘ट्रेलर’ कम से कम तीन वेबसाइटों से हटाने के लिए कदम उठाए हैं।

ममता ने अपनी बायोपिक के ट्रेलर को बैन होने को लेकर कहा कि इन बातो से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यह सब क्या बकवास फैलाया जा रहा है। मेरी बायोपिक से कोई भी लेना देना नहीं है। यदि कुछ युवाओं ने कहानियाँ एकत्र की हैं और खुद व्यक्त किया है, तो उनके ऊपर निर्भर है।

मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। कृपया मेरे बारे में झूठ फैलाकर मानहानि के लिए दायर करने के लिए मजबूर न करें। आपको बता दें क 10 अप्रैल को जारी किए गए अपने आदेश में चुनाव आयोग ने कहा था। कि किसी भी राजनीतिक दल या राजनेता का गुणगान करने वाली बायोग्राफी या हैजियोग्राफी के रूप में रिलीज नहीं किया जाए।