धारा 370 को लेकर केआरके का ट्वीट कहा कश्मीरी लड़की से शादी को तैयार

0

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा धारा 370 के तहत कई विशेषाधिकार खत्म करने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद माहौल कही गरम तो कही खुशहाल नजर आ रहा है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं। कुछ लोग अपने तरीके से मजे भी ले रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के ताजा हालात पर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान की प्रतिक्रिया दिलचस्प है। KRK ने ट्वीट में लिखा, “अब अगर कोई खूबसूरत कश्मीरी लड़की मुझसे शादी करने के लिए तैयार है तो मैं वहां पर एक बड़ा सा बंगला खरीदने के लिए तैयार हूं”।”चलिए सिर्फ धरती पर मौजूद जन्नत में एक खूबसूरत जिंदगी जीते हैं”।

कमाल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मुझे मोदी राज पसंद नहीं था, क्योंकि वह अपने वादे पूरे नहीं कर रहे थ। अब वह मुझे पसंद हैं क्योंकि वह अपने वादे पूरे कर रहे हैं और उन्होंने धारा 370 को खत्म किया है। मैं उनसे और प्यार करूंगा अगर वह अपना दूसरा वादा भी पूरा करेंगे राम मंदिर बनवा कर। क्योंकि लोगों ने उन्हें उनके वादों के चलते वोट दिया है”।