17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood विश्व कप 2019 के सेमी फाइनल में भारत की हार से सुपर...

विश्व कप 2019 के सेमी फाइनल में भारत की हार से सुपर 30 को हुआ फायदा।

2

: क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमी फाइनल मैच में कड़ी टक्कर के बाद न्यूजीलैंड की टीम जीत गई और भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप के इतना करीब आकर रेस से बाहर हो जाने के बाद पूरे देश में दुख का माहौल है। भारत को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि ये हार बॉक्स ऑफिस पर सुपर 30 के निर्माताओं के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

दरअसल, विश्वकप का फाइनल मुकाबला इस रविवार को ही होना है। ज्यादातर भारतीय फैंस मान कर चल रहे थे कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को तो हरा ही देगी। सेमीफाइनल तक विश्वकप में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग भी रहा था। इसी शुक्रवार को विकास बहल के निर्देशन में ऋतिक रोशन की सुपर 30 रिलीज हो रही है।माना जा रहा था कि भारत के विश्वकप फाइनल में पहुंचने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर सुपर 30 के वीकेंड बिजनेस को नुकसान पहुंचता। हालांकि भारत के फाइनल में होने की वजह से सुपर 30 को रविवार के दिन बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था। पर भारतीय टीम के हारने से फिल्म के लिए काफी फायदा हो सकता है अब कमाई के मामले में सुपर 30 को होगा फायदा।

 

रिपोर्ट: प्रशांत मिश्रा