17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood अमिताभ बच्चन संग काम करने का मिला अवसर कैसा फील कर रहें...

अमिताभ बच्चन संग काम करने का मिला अवसर कैसा फील कर रहें हैं आयुष्मान खुराना?

4

साल 2018 में बधाई हो और अंधाधुन जैसी हिट फिल्में देने के बाद आयुष्मान के पास कई बढिया फिल्में हैं। इस समय वो डायरेक्टर अनूभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 का प्रमोशन कर रहें हैं।
इस फिल्म में वो एक पुलिस की भुमिका निभा रहें हैं और दो लड़कियों की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगें हुए हैं।

इसके अलावा आयुष्मान खुराना को फिल्म गुलाबो सिताबो में बिग बी बोले तो बच्चन सर के साथ काम करने का अवसर मिलेगा इस फिल्म को आयूष्मान खुराना अपने लिए खास मानते हैं आयुष्मानद खुराना ने एक इंटरव्यू में कहा की में बच्चन सर के साथ काम करने को लेकर नर्वस और उत्साहित दोनो हंु ये एकदम मिक्स फीलिंग जैसा हैं।

इस फिल्म की शुटिंग लखनऊ में हो रही हैं और ये इस साल नवंबर में रिलीज होगी।

रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-