हॉलीवुड कॉमेडियन और एक्टर केविन हर्ट को लेकर एक खबर सामने आई है। हाल ही में केविन की गाड़ी का रविवार को लॉस एंजेलिस के करीब एक्सीडेंट हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक केविन 1970 की Plymouth Barracuda विंटेज से जा रहे थे। उनके साथ 4 और लोग गाड़ी में थे और वे सभी Mulholland हाईवे से गुजर रहे थे। ड्राइवर की पहचान जैरेड ब्लैक के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक जैरेड ने अपना नियंत्रण खो दिया था और गाड़ी गड्ढे में चली गई। उन्हें गंभीर बैक इंजरी हुई है। उनके साथ सफर कर रहे लोगों को भी चोटें आई हैं। कार में सफर कर रहे सहयात्रियों में से एक इंटरनेट फिटनेस मॉडल रेबेका ब्रॉक्सटरमैन भी थे। कॉमेडियन केविन और ड्राइवर ब्लैक को टक्कर में सबसे गंभीर चोटें लगी हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।