लंच डेट पर कुछ इस अंदाज में दिखी बॉलीवुड की फेमस ननद-भाभी की जोड़ी

3

मुबंई- शनिवार (20 अक्टूबर) की शाम मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर अचानक हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने लगी। नजारा बेहद खुशमिजाज था, तभी रेस्त्रां से निकली बॉलीवुड की फेमस ननद-भाभी की जोड़ी जो वीकेंड पर लंच पर निकली थी। सोहा अली खान और करीना कपूर के रेस्त्रां से निकलते ही जैसे तस्वीरों और वीडियो की तो बाढ़ ही आ गई। कोई उनकी तस्वीरें खींच रहा था तो कोई इस फेमस जोड़ी की वीडियो बना रहा था। ऐसी ही एक वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आप भी देखिए यह वीडियो।

 

View this post on Instagram

 

#kareenakapoorkhan snapped with her childhood buddy Reena and sis in law #sohaalikhan @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

यह वीडियो करीना कपूर के एक फैन ने बनाई है और अपने इंस्टाग्राम पर डाल दी जिसके बाद यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई।

दोनों सोहा खान और करीना कपूर ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी है जिसमें दोनों सुंदरियां काफी खूबसुरत लग रही है। फिर सोहा खान ने करीना कपूर को थैंक्स बोला और गले मिलकर अपनी कार में वहां से चली गई जिसके बाद करीना भी वहां से निकल गई।