बॉलीवुड स्टार्स के स्टारडम की चकाचौंध के पीछे कई सारे लोगों का अहम योगदान होता है। 35 सालों तक अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का निधन हो गया है। वे 77 साल के थे। बता दें कि वे फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। मुंबई के वेस्ट विले पार्ले के पवन हंस श्रीमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार होगा।
शीतल जैन अपना फिल्मी करियर शुरू करने के वक्त से ही, बिग बी के साथ थे। शनिवार सुबह उनका निधन हुआ। फिल्म इंडस्ट्री में वे एक जाना पहचाना नाम थे उनके निधन पर फिल्म सेलेब्रिटीज ने भी शोक व्यक्त किया है।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा- ”फिल्म प्रोड्यूसर श्री शीतल जैन जी के निधन की खबर सुन कर काफी दुखी हूं। काफी समय से उन्हें अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी के तौर पर जानता हूं। वे काफी सज्जन और विनम्र पुरुष थे। भगवान उनके परिवार को इस परिस्थिति का सामना करने की शक्ति दे। ओम शांति”।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-