17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood खेल जगत के बाद साइना नेहवाल ने रखा राजनीति में अपना कदम

खेल जगत के बाद साइना नेहवाल ने रखा राजनीति में अपना कदम

4

बैडमिंटन जगत में भारत को कई बड़ी जीत दिलाने वाली साइना नेहवाल  अब राजनीति के दंगल में अपने पैर जमाने आ रहीं हैं।  29 साल की साइना नेहवाल आज अपनी बड़ी बहन चंद्राशु नेहवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं।

दुनिया की पूर्व नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनकी बहन चंद्राशु को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि आज गर्व की बात है कि साइना नेहवाल आज बीजेपी में शामिल हो रही हैं।

साइना ने की PM मोदी की तारीफ

बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि आज अच्छा दिन है। मैंने कई खिताब जीते हैं, लेकिन आज मैं ऐसी पार्टी में शामिल हो रही हूं, जो देश के लिए इतना अच्छा काम कर रही है। मैं मेहनती खिलाड़ी हूं और मुझे उन लोगों के साथ काम करना पसंद है जो कड़ी मेहनत करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि मैं देख सकती हूं कि नरेंद्र मोदी देश के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। मैं राजनीति में नई हूं। मोदी ने खेलों के लिए बहुत कुछ किया है। मैं मोदी जी से प्रेरित हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं देश के लिए अच्छा कर सकती हूं। मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं। 29 साल की साइना नेहवाल से पहले रेसलर योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट भी बीजेपी में शामिल हुए थे।

23 मई 2015 में बनीं नंबर वन

हैदराबाद में रहते हुए बैडमिंटन जगत में बड़ा नाम कमाने वाली साइना नेहवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में 19 मार्च 1990 को हुआ था। वह वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं। इस मुकाम तक पहुंचने वाली साइना पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

साइना के पास 22 सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब है। इसके अलावा उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं।

हालांकि 2012 के लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल इन दिनों लय में नहीं हैं। वर्ल्ड नंबर 18 साइना की टोक्यो ओलंपिक उम्मीदों के बार में भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद कह चुके हैं कि साइना के एक-दो अच्छे प्रदर्शन उन्हें टोक्यो ओलंपिक कोटा दिला देगा। उन्होंने पिछले दिनों मलेशिया ओपन में एन से यंग जैसी खिलाड़ी को हराया है।

साइना के पिछले प्रदर्शन की बात करें, तो 2017 में इस भारतीय शटलर ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीता और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों तथा एशियाई खेलों में पदक अपने नाम किया। 2009 से 2019 तक से उनके प्रदर्शन बताते हैं कि वह लगातार शीर्ष-10 रैंकिंग में रही हैं।

हालांकि साइना नेहवाल हाल ही थाईलैंड मास्टर्स की पहली बाधा भी पार नहीं कर सकी थीं। उन्हें डेनमार्क की लिने होजमार्क के हाथों 47 मिनट में हार का सामना करना पड़ा था।

साइना नेहवाल पर बायोपिक

राजनीति में कदम रखने जा रही बैडमिंटन आइकन साइना नेहवाल पर बायोपिक भी बन रही है। उनके नाम ‘साइना’ पर बन रही बायोपिक के निर्देशक अमोल गुप्ते का कहना है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हो जाएगी। फिल्म में साइना की भूमिका अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं।

हालांकि इस बायोपिक को लेकर पहले प्रमुख किरदार के लिए श्रद्धा कपूर को लेने की बात चल रही थी, हालांकि बाद में परिणीति को लिया गया। फिल्म में मानव कौल बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने साइना का मार्गदर्शन किया।