
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डूडू इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बसंतगढ़ इलाके में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ है। शहीद जवान को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई है। सेना और पुलिस की टीमें आतंकियों को चारों ओर से घेर चुकी हैं और दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है।
यह मुठभेड़ पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीते 24 घंटों में तीसरी बड़ी झड़प है। इससे पहले कुलगाम जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घर-घर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। ऑपरेशन की निगरानी उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है, और इलाके में इंटरनेट सेवाओं को एहतियातन स्थगित किया गया है।