पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, आठ लोगों की मौत

3

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा मंगलवार को एक भीषण विस्फोट से दहल गई। इस धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि बत्तीस से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

यह धमाका क्वेटा के जरघुन रोड पर फ्रंटियर कॉर्प्स के मुख्यालय के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक फिदायीन हमलावर ने खुद को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया। इसमें कई सुरक्षाकर्मियों के भी हताहत होने की खबर है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों और अपार्टमेंट्स की खिड़कियां टूट गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बलूचिस्तान के स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान ने बताया कि धमाके के बाद पूरे शहर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी गुटों की ओर से किया गया हो, जो अक्सर सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं।