
नशे के कारोबार के खिलाफ केंद्र सरकार की एजेंसियों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय ने शुक्रवार को शहर के आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है।
ईडी अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी का उद्देश्य ड्रग तस्कर फैसल जावेद शेख और उसकी पत्नी अल्फिया फैसल शेख से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करना और नशे के कारोबार से अर्जित अवैध संपत्तियों का पता लगाना है।
सलीम डोला से जुड़ा नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि फैसल शेख कुख्यात ड्रग सरगना सलीम डोला के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि फैसल, डोला के माध्यम से एमडी ड्रग (मेथिलेंडियोक्सीमेथामफेटामिन) की खरीद करता था और मुंबई व आसपास के इलाकों में उसकी सप्लाई करता था।
सलीम डोला लंबे समय से प्रवर्तन एजेंसियों के निशाने पर है। वह मादक पदार्थों की तस्करी, हवाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग नेटवर्क को वित्तपोषित करने के मामलों में वांछित आरोपी है। उसके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं।
एनसीबी ने जारी किया इनाम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सलीम डोला को पकड़वाने के लिए सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है। एजेंसियों को शक है कि वह अब भी मुंबई या आसपास के तटीय क्षेत्रों में छिपा हो सकता है।
ईडी ने जब्त किए अहम दस्तावेज़
ईडी की छापेमारी के दौरान कई ठिकानों से बैंक खातों, प्रॉपर्टी के कागजात, मोबाइल रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि फैसल शेख ने नशे के कारोबार से कमाई गई रकम को हवाला और शेल कंपनियों के जरिए सफेद धन में बदलने की कोशिश की थी।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह कार्रवाई एक संगठित ड्रग तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ है, जो देश के भीतर ही नहीं बल्कि विदेशों से भी नशे की खेप मंगाने में सक्रिय था। जांच में और नाम सामने आने की संभावना है।”
केंद्र की एजेंसियां सख्त रुख में
हाल के महीनों में ईडी और एनसीबी ने महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में ड्रग तस्करी से जुड़े कई रैकेटों का भंडाफोड़ किया है। एजेंसियों का कहना है कि सलीम डोला और उसके नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक पूरा सिंडिकेट खत्म नहीं हो जाता। यह छापेमारी इस बात का संकेत है कि केंद्र की एजेंसियां अब नशे के अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के गठजोड़ पर निर्णायक प्रहार करने के मूड में हैं।