बॉलीवुड के महान कलाकार ऋषि कपूर ने इन दिनों कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है। इसी वजह से ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ न्यूयॉर्क में ही रह रहे हैं। मिली खबरो के मुताबिक जल्द ही ऋषि कपूर अपनी बीमारी का इलाज कराकर सितंबर में न्यूयॉर्क से वापस लौटेंगे। दरअसल, रविवार को द कपिल शर्मा शो में पहुंची पद्मिनी कोल्हापुरी ऋषि कपूर के साथ की गई एक फिल्म के सीन के बारे में बात कर रही थीं। इसी दौरान वहां मौजूद शक्ति कपूर ने टिप्पणी करते हुए ये बताया कि,”इस समय ऋषि कपूर कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क में हैं। मेरी उनसे रोज़ बात होती है, और उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी दी है कि वो 2 या 3 सितंबर को मुंबई वापस लौट रहे हैं। साथ ही शक्ति कपूर ने यह भी बताया कि, ऋषि कपर ने न्यूयॉर्क में बैठे-बैठे 2-3 फिल्में भी साइन कर दी हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी का ज़िक्र करते हुए बताया था कि मेरा ट्रीटमेंट यूएस में 1 मई से शुरु हुआ था। मगर मुझ पर भगवान की कृपा थी। जिसकी वजह से मैं कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से बाहर आ सका। कैंसर जैसी बिमारी से ठीक होना अपने आप में बड़ी बात है और ये सब मेरे परिवार और मेरे फैंस की दुआओं और उनके प्यार की वजह से हुआ है। मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं”।
रिपोर्ट- अनुभव जैन