पाक सेना ने किया पूर्व पीएम इमरान खान से रेप? वायरल रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा, बिगड़ी हालत की खबरें

6

पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर उबाल पर है। सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान के साथ जेल में यौन शोषण हुआ है और वो भी एक पाकिस्तानी सेना के मेजर द्वारा। इस रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद इमरान खान की मानसिक और शारीरिक हालत बेहद खराब हो गई है।

यह दावा अभी तक किसी भी आधिकारिक स्रोत द्वारा पुष्टि नहीं किया गया है, हालांकि इंडियाग्राम न्यूज़ भी ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता। लेकिन इंटरनेट पर रिपोर्ट का प्रसार इस कदर हो चुका है कि देश और विदेश में मानवाधिकार संगठनों ने इसकी स्वतंत्र जांच की मांग उठाई है।

क्या है वायरल रिपोर्ट में?

वायरल हो रही इस रिपोर्ट में दावा किया गया है मार्च के महीने में इमरान खान का मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पाकिस्तानी डॉक्टरों की एक टीम ने उनके मेडिकल चेकअप के लिए जेल का दौरा किया। लेकिन इसकी रिपोर्ट को तुरंत तुरंत जारी नहीं किया। ऐसे में पाकिस्तान सरकार सवालों के घेरे में आती नज़र दिख रही है। वायरल रिपोर्ट में आरोपी के रूप में एक ‘आर्मी मेजर’ का उल्लेख है, लेकिन नाम उजागर नहीं किया गया।

साजिश, प्रोपेगेंडा या सच्चाई?

विशेषज्ञों का मानना है कि इमरान खान और सेना के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। कई बार उनके समर्थकों ने सेना को “राजनीतिक षड्यंत्रकर्ता” बताया है। वहीं सेना ने भी उन्हें “गैर-जिम्मेदार नेता” करार दिया है। ऐसे में ये आरोप, सच हों या झूठ देश को एक और राजनीतिक संकट में धकेल सकते हैं। जब तक इस रिपोर्ट की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच नहीं होती, यह दावा केवल एक वायरल आरोप है। लेकिन इसकी गूंज पाकिस्तान की राजनीति, सेना और न्याय व्यवस्था तीनों के लिए चुनौती बन चुकी है।