17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh ट्रेन के डब्बे में सजी श्रद्धा: यात्री ने बनाया भगवान कृष्ण का...

ट्रेन के डब्बे में सजी श्रद्धा: यात्री ने बनाया भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर!

58

भारतीय रेलवे देश की जीवनरेखा मानी जाती है, जो हर साल करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. आमतौर पर ट्रेन के डिब्बों में आप सफर, बातचीत, और हलचल देखते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि ट्रेन का पूरा कोच रंग-बिरंगे फूलों और सजावटी वस्तुओं से इतने खूबसूरत ढंग से सजाया गया है कि हर कोई देखता ही रह जाए. कोच के बीचों-बीच भगवान श्रीकृष्ण का भव्य दरबार स्थापित किया गया है, जो किसी बड़े मंदिर की अनुभूति कराता है. सजावट इतनी मनमोहक कि यकीन करना मुश्किल हो जाए कि यह किसी ट्रेन के अंदर हो रहा है.

इस दृश्य को और भी दिव्य बनाने के लिए कोच को चमचमाती लाइटों से सजाया गया है, जिससे पूरी ट्रेन का माहौल एक उत्सव जैसा लगने लगता है. हर एक चीज को बारीकी से सजाया गया है, जिससे यह कोच किसी आलीशान मंदिर या धार्मिक आयोजन से कम नहीं लगता. सोशल मीडिया पर लोग इस अनोखे नज़ारे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.