दिल्ली हिंसा: उपराज्यपाल बैजल ने विशेष पुलिस आयुक्त को पीड़ित परिवारों से मिलने को कहा

22

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) को हिंसा का शिकार हुए परिवारों से मिलने और उन्हें हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि बैजल ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) सुंदरी नंदा को उनके निरीक्षण के दौरान मदद करने का निर्देश दिया।

इससे पहले बैजल ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था के हालात पर एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने पुलिस को पर्याप्त बल तैनात करने, गश्त करने और किसी भी स्थिति में तुरत-फुरत प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर तेजी से जांच शुरू करने के निर्देश दिये। एक सरकारी बयान के अनुसार बैजल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों, स्कूलों, पेट्रोल पंपों तथा एलपीजी गोदामों जैसे संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाए।