17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिल्ली हिंसा: केजरीवाल ने प्रभावित इलाकों के विधायकों की बुलाई आपात बैठक

दिल्ली हिंसा: केजरीवाल ने प्रभावित इलाकों के विधायकों की बुलाई आपात बैठक

5

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस संबंध में उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया था। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी से हिंसा छोड़ने की अपील भी की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं। हम सब को एक साथ आकर शांति बहाल करने के प्रयास करने चाहिए। सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं। ’’केजरीवाल ने कहा, ‘‘ दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।’’ सूत्रों का कहना है कि यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर सुबह साढ़े 10 बजे हो सकती है। हिंसा में एक कॉन्स्टेबल और चार अन्य लोग मारे गए। अर्द्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।