गुरदासपुर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के चुनावी वादे, सत्ता में आए तो बेअदबी करने वालों को मिलेगी सजा

1

धारीवाल (गुरदासपुर) में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कहा अगर आप  की सरकार आएगी तो किसी भी धर्म ग्रंथ की बेअदबी नहीं करने दी जाएगी.आम आदमी पार्टी पंजाब को एक अच्छी, ईमानदार, सख़्त और स्थिर सरकार देगी,जब ऐसी सरकार होगी तभी बेअदबी रुकेगी, तभी न्याय मिलेगा,

गुरदासपुर में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के चुनावी वादे ,

सीएम केजरीवाल गुरदासपुर की रैली में वादा करते हुए कहा कि अगर हम चुने जाते हैं तो सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी धर्म की बेअदबी न हो और बेअदबी करने वालों को सजा मिले, सभी बम धमाकों की जांच की जाएगी, उनके मास्टरमाइंड को जेल भेजा जाएगा,

सीएम केजरीवाल ने कहा कुछ लोग चुनाव से पहले पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ। 2017 चुनाव से पहले मॉल में बम ब्लास्ट हुआ, 2015 में बेअदबी की गई।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2015 में हुए बेअदबी कांड में आज तक दोषियों को सजा नहीं मिली,पंजाब की सरकारें संदेश दे रही हैं कि ये चलता रहेगा, हम कुछ नहीं करेंगे और हम तुम्हारे साथ खड़े हैं,

सीएम केजरीवाल ने कहा पुलिस भर्ती पैसे ले-देकर होती है, हम इसे और पुलिस के कामकाज में दखल को बंद करेंगे बेअदबी और बम ब्लास्ट के सभी पुराने कांड की जांच कराएंगे और मास्टरमाइंड को जेल में चक्की पिसवाएंगे, बॉर्डर के एक-एक इंच की सुरक्षा करेंगे, आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो हम 6 महीने में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे,

गुरदासपुर में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस समेत विरोधियों पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर CM चरणजीत सिंह चन्नी भी केजरीवाल के खिलाफ हमलावर दिखे.

सीएम चन्नी ने कहा- ​केजरीवाल पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  ने निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में माफीनामा जमा कराया, अरविंद केजरीवाल मजीठिया से माफी मांग कर भाग गया,वो भगोड़ा है.