
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपनी सास के जेवर लेकर फरार हो गई है. पीड़ित पति ने एक युवक पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. उसने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कर पत्नी को खोज कर लाने की मांग की है. इस घटना की पूरे गांव में खूब चर्चा हो रही है. पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद ही पति और उसके बच्चे काफी परेशान हैं.
औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर रूरू गांव के रहने वाले एक युवक ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर पास के गांव गोपियापुर के रहने वाले एक युवक पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी जाते समय घर में रखे बक्से से अपनी सास के कीमती जेवरात भी साथ ले गई. पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी तीन नाबालिग बच्चों की मां है, और उसके अचानक लापता हो जाने से बच्चे बेसहारा हो गए हैं.