17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news छत्तीसगढ़ के धर्मापेंटा गांव के लोगों को CRPF का अनोखा तोहफा

छत्तीसगढ़ के धर्मापेंटा गांव के लोगों को CRPF का अनोखा तोहफा

10

सीमा पर बाहरी दुश्मनों को सबक सिखाना हो या फिर सीमा के भीतर आपदा, मौसम जैसी समस्याओं से लोगों को निजात दिलाना हो , हमारे सैनिक अपने देशवासियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। और ऐसी ही CRPF की इंसानियत की मिसाल जब सामने आई तब CRPF छत्तीसगढ़ के धर्मापेंटा गांव के लोगों की समस्या को सुलझाने निकली।

दरअसल छत्तीसगढ़-तेलांगाना के सरहदी गांव धर्मापेंटा में गुब्बल नाले से लोग काफी परेशान थे। उन्हें हमेशा दूसरे गांव या शहर जाने के लिए ये नाला पार करना पड़ता था और हालात बद से बदतर तब हो जाते थे जब बारिश के मौसम में ये नाला ऊफान पर आ जाता था और ऐसे में गांववालों के लिए फरिश्ता बनें CRPF के जवान।

जब CRPF के जवानों ने इस समस्या को देखा तो उन्होंने इससे लड़ने का ताबड़तोड़ हल निकाल लिया। गांववालों की मदद से CRPF ने गुब्बल नाले पर तकरीबन 190 फीट लम्बाई वाला एक पुल बनाया और गांववालों को हमेशा-हमेशा के लिए इस समस्या से छुटकारा दिला दिया। आपको बता दें गुब्बल नाले पर इस बर्मा ब्रिज को बनाने की लागत करीब 20 हजार रुपए आई। CRPF के इस तोहफे के लिए गांववाले उनका बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं।