वाराणसी गैंगरेप पर पीएम मोदी ने जताई कड़ी नाराज़गी, दोषियों पर जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान हाल ही में घटित सामूहिक दुष्कर्म की वीभत्स घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और इस मामले में कड़ी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और स्पष्ट रूप से कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द चिह्नित कर, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी और ठोस व्यवस्थाएं बनाई जाएं ताकि जनता का कानून-व्यवस्था पर विश्वास मजबूत हो। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वाराणसी में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

प्रशासन अलर्ट मोड में

प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले की तेजी से जांच की जा रही है और सभी आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा कर न्याय प्रक्रिया को मजबूत किया जा रहा है।

इस संवेदनशील मामले में प्रधानमंत्री की सीधी दखल से जनता में यह संदेश गया है कि सरकार महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।