दुष्कर्म में नाकाम होने पर युवक ने महिला को जिंदा जलाया, मामला दर्ज
यूपी के देवरिया जिले में दुष्कर्म में नाकाम होने पर एक युवक ने महिला पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मामला देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र का है।
यूपी के देवरिया जिले में दुष्कर्म में नाकाम होने पर एक युवक ने महिला पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मामला देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार सुबह टार्जन नाम के एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, महिला के चिखने-चिलाने पर गांव के लोग एकत्रित होना शुरु हो गए। गांववालों को आते देख युवक ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं पुलिस पीड़िता के परिजनों को आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।