17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Coronavirus: भिलाई इस्पात संयंत्र पर भी लॉक डाउन का असर, कर्मचारियों ने...

Coronavirus: भिलाई इस्पात संयंत्र पर भी लॉक डाउन का असर, कर्मचारियों ने बंद किया काम

4

रेल मिल हमेशा से नए-नए कीर्तिमान और रिकॉर्ड बनाता रहा है। अभी कर्मियों की जिंदगी बचाना ही सबसे बड़ा काम है। भिलाई। Coronavirus: भिलाई में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की खबर से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी विचलित हो गए। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया। रेल पटरी उत्पादन रोक दिया। प्रथम और सामान्य पाली के कर्मचारी प्रबंधन को जानकारी देकर घरों की ओर लौट गए। आज सुबह 8:30 बजे रेल मिल कर्मियों ने कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए आपसी एकजुटता दिखाई। संयंत्र को हर संभव बचाने का संकल्प लेकर मिल के मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात की। वातावरण से अवगत कराया। कहा कि जान है तो जहान है।

रेल मिल हमेशा से नए-नए कीर्तिमान और रिकॉर्ड बनाता रहा है। अभी कर्मियों की जिंदगी बचाना ही सबसे बड़ा काम है। कर्मियों की जिंदगी बचेगी तो भविष्य में और नए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। अभी हम रोलिंग नहीं कर सकते कहकर उन्हें अवगत कराया। तत्पश्चात रेल मिल के सभी कर्मी अपने अपने घरों को रवाना हुए। Income Tax Raid in Chhattisgarh : 38 घंटे की जांच के बाद सात बैगों में दस्तावेज लेकर निकले अफसर यह भी पढ़ें वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 के भी सभी कर्मियों ने संक्रमण से बचने के के लिए काम बंद कर दिया है। सीटू के नेतृत्व में लॉकडाउन को सफल करने के लिए छुट्टी पर जाने का फैसला लिया। कर्मियों का आरोप है कि बीएसपी प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे कर्मियों में भय का माहौल है।