कुली नंबर 1 पर कोरोना का वार, इस दिन नहीं होगी रिलीज

0

कोरोना का असर आम लोगों में ही नहीं ब्लकि सेलेबस में भी नजर आ रहा है। कोरोना के इस कहर ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। अब इसी कारण कई फिल्में भी पोस्टपोन हो गई है। जिसका असर वरूण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर 1 पर धिक रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है।

ये फिल्म 1 मई को रिलीज होने वली थी। लेकिन कोरोना के कारण डेट को बदल दिया गया है। फिल्म के मेकर्स ने सोचा है कि फिल्म को जून या जुलाई में रिलीज करेंगे। अगर इसके बाद भी कोरोना का कहर जारी रहा तो आगे भी बढ़ाया जा सकता है। फिल्म के ट्रेलर को भी कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया है।