कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में तीसरा मामला सामने आया

0

हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक महिला पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है और इसके साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महिला की आयु 20 से 25 साल के बीच है। वह 16 मार्च को स्कॉटलैंड से लौटी थी

और उसे बाद में कोविड-19 संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर शहर के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया महिला उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा की रहने वाली है। अधिकारी इस बारे में पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया कि महिला विदेश से लौटने के बाद तय नियमों के आधार पर घर में पृथक थी या नहीं। इससे पहले पश्चिम बंगाल में संक्रमित पाए गए दो अन्य लोग भी विदेश से ही लौटे थे।